पाक सेना ने LoC पर फिर बरसाए गोले, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 2 पाक सैनिक किए ढेर और 5 चौकियां तबाह

By सुरेश डुग्गर | Updated: January 19, 2019 12:07 IST2019-01-19T05:33:26+5:302019-01-19T12:07:13+5:30

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के हीरानगर सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी रेंजर मार गिराया गया है।

Pak Army violates ceasefire and two Pak soldiers killed by Indian Army | पाक सेना ने LoC पर फिर बरसाए गोले, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 2 पाक सैनिक किए ढेर और 5 चौकियां तबाह

पाक सेना ने LoC पर फिर बरसाए गोले, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 2 पाक सैनिक किए ढेर और 5 चौकियां तबाह

शुक्रवार को भी पाक सेना ने जम्मू फ्रंटियर के इंटरनेशनल बार्डर से सटे कुछ इलाकों में गोले बरसाए। उसने एलओसी के सेक्टरों में भी गोलाबारी की। भारतीय सेना का दावा है कि उसने जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिक मार गिराए हैं और पाक सेना की पांच फार्रवर्ड सीमा चौकिआं आईबी तथा एलओसी पर तबाह कर दी हैं।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के हीरानगर सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी रेंजर मार गिराया गया है। कुछ पोस्टें भी तबाह हो गई हैं। इस बीच एलओसी पर राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में शुक्रवार को माइन ब्लास्ट में सेना का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए उधमपुर कमान अस्पताल एयरलिफ्ट कर भेजा गया है।

पाकिस्तान की ओर से सुबह हीरानगर सेक्टर में चांदवा पोस्ट को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से पनुचक्क पोस्ट से की जा रही फायरिंग का सतर्क जवानों ने करारा जवाब दिया। इसमें एक रेंजर के मारे जाने की खबर है। पूरी आईबी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

इससे पहले मंगलवार सुबह आईबी के हीरानगर सेक्टर की पनसर पोस्ट के नजदीक पेट्रोलिंग पार्टी पर सीमा पार से घात लगाकर हमला किया था। इस दौरान स्नाइपर अटैक में बीएसएफ के सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गए थे।

सुंदरबनी सेक्टर के दादल इलाके में जवान नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान बारूदी सुरंग पर पैर पड़ जाने से उसमें विस्फोट हो गया। इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर भी गोलाबारी कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के हंदवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

इस दौरान पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बना गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे।  भारतीय जवानों ने भी पाक गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में फिलहाल भारतीय पक्ष को किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जबकि भारतीय पक्ष का दावा था कि एलओसी पार एक पाक सैनिक मारा गया है और पाक सेना की कुछ फारवर्ड चौकिआं नष्ट की गई हैं। फिलहाल रुक-रुक कर गोलाबारी जारी है।

 

English summary :
On Friday, Pakistan army violated ceasefire in some areas adjacent to Jammu Frontier International Border. Pakistan army also fired in the LoC's sectors. The Indian Army claims that they have killed two Pak soldiers in retaliation and destroyed the five frontier border forces post of Pakistan Army at IB and LoC.


Web Title: Pak Army violates ceasefire and two Pak soldiers killed by Indian Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे