Pahalgam Terror Attack: हिंदू ऐसा काम कभी नहीं करेंगे, युद्ध धर्म-अधर्म के बीच, हमारे दिल में दर्द?, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-धर्म पूछा और मारा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2025 10:03 IST2025-04-25T09:42:58+5:302025-04-25T10:03:20+5:30
Pahalgam Terror Attack: युद्ध धर्म और अधर्म के बीच है। हमारे दिल में दर्द है। हम गुस्से में हैं लेकिन बुराई को नष्ट करने के लिए ताकत दिखानी होगी।

file photo
मुंबईः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में लोगों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी लेकिन हिंदू ऐसा काम कभी नहीं करेंगे। भागवत ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि करारा जवाब दिया जाएगा।’’ संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘लोगों से उनका धर्म पूछा गया और उन्हें मार दिया गया। हिंदू ऐसा काम कभी नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ युद्ध धर्म और अधर्म के बीच है। हमारे दिल में दर्द है। हम गुस्से में हैं लेकिन बुराई को नष्ट करने के लिए ताकत दिखानी होगी।
"This fight is between 'Dharma' and 'Adharma'": RSS Chief Mohan Bhagwat on Pahalgam terror attack
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2025
Read @ANI Story l https://t.co/hd8MRjsoRs#MohanBhagwat#PahalgamTerrorAttack#RSSpic.twitter.com/xPXBzOhgYI
रावण ने अपना इरादा नहीं बदला तो और कोई विकल्प नहीं था। राम ने उसे सुधारने का मौका दिया था और उसके बाद मारा था।’’ संघ प्रमुख ने यह भी कहा कि ऐसी त्रासदियों और दुर्भावनापूर्ण साजिशों को रोकने के लिए समाज में एकता आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम एकजुट हैं तो कोई भी हमारी ओर बुरी नीयत से देखने की हिम्मत नहीं करेगा।
अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी आंख फोड़ दी जाएगी। हमें कड़ी जवाबी कार्रवाई की उम्मीद है।’’ संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘ घृणा और शत्रुता हमारे स्वभाव में नहीं है लेकिन चुपचाप नुकसान सहना भी हमारा स्वभाव नहीं है। एक सच्चे अहिंसक व्यक्ति को शक्तिशाली भी होना चाहिए। अगर शक्ति नहीं है तो कोई विकल्प नहीं है। लेकिन जब शक्ति होती है, तो जरूरत पड़ने पर वह दिखाई देनी चाहिए।’’