Pahalgam Terror Attack: हिंदू ऐसा काम कभी नहीं करेंगे, युद्ध धर्म-अधर्म के बीच, हमारे दिल में दर्द?,  संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-धर्म पूछा और मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2025 10:03 IST2025-04-25T09:42:58+5:302025-04-25T10:03:20+5:30

Pahalgam Terror Attack: युद्ध धर्म और अधर्म के बीच है। हमारे दिल में दर्द है। हम गुस्से में हैं लेकिन बुराई को नष्ट करने के लिए ताकत दिखानी होगी।

Pahalgam Terror Attack live mumbai rss chief mohan bhagwat says Hindus never do such thing war Dharma and Adharma pain hearts asked religion and killed | Pahalgam Terror Attack: हिंदू ऐसा काम कभी नहीं करेंगे, युद्ध धर्म-अधर्म के बीच, हमारे दिल में दर्द?,  संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-धर्म पूछा और मारा

file photo

Highlightsरावण ने अपना इरादा नहीं बदला तो और कोई विकल्प नहीं था। राम ने उसे सुधारने का मौका दिया था और उसके बाद मारा था। हमारी ओर बुरी नीयत से देखने की हिम्मत नहीं करेगा।

मुंबईः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में लोगों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी लेकिन हिंदू ऐसा काम कभी नहीं करेंगे। भागवत ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि करारा जवाब दिया जाएगा।’’ संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘लोगों से उनका धर्म पूछा गया और उन्हें मार दिया गया। हिंदू ऐसा काम कभी नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ युद्ध धर्म और अधर्म के बीच है। हमारे दिल में दर्द है। हम गुस्से में हैं लेकिन बुराई को नष्ट करने के लिए ताकत दिखानी होगी।

रावण ने अपना इरादा नहीं बदला तो और कोई विकल्प नहीं था। राम ने उसे सुधारने का मौका दिया था और उसके बाद मारा था।’’ संघ प्रमुख ने यह भी कहा कि ऐसी त्रासदियों और दुर्भावनापूर्ण साजिशों को रोकने के लिए समाज में एकता आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम एकजुट हैं तो कोई भी हमारी ओर बुरी नीयत से देखने की हिम्मत नहीं करेगा।

अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी आंख फोड़ दी जाएगी। हमें कड़ी जवाबी कार्रवाई की उम्मीद है।’’ संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘ घृणा और शत्रुता हमारे स्वभाव में नहीं है लेकिन चुपचाप नुकसान सहना भी हमारा स्वभाव नहीं है। एक सच्चे अहिंसक व्यक्ति को शक्तिशाली भी होना चाहिए। अगर शक्ति नहीं है तो कोई विकल्प नहीं है। लेकिन जब शक्ति होती है, तो जरूरत पड़ने पर वह दिखाई देनी चाहिए।’’

Web Title: Pahalgam Terror Attack live mumbai rss chief mohan bhagwat says Hindus never do such thing war Dharma and Adharma pain hearts asked religion and killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे