लाइव न्यूज़ :

Pahalgam terror attack: सिंधु जल संधि रोका, दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग-अटारी बॉर्डर बंद, जानें सीसीएस की मुख्य बातें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 23, 2025 21:47 IST

Pahalgam terror attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी में दो घंटे से अधिक समय तक चली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक के बाद लिए गए।

Open in App
ठळक मुद्दे नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास को परिसर खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।भारत ने पाकिस्तान में भारतीय दूतावास में अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का भी फैसला किया है।विदेश सचिव विक्रम ने CCS बैठक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों की घोषणा की।

Pahalgam terror attack:  भारत ने बुधवार को कई कदमों की घोषणा की है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया। जबतक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं करता तब तक तत्काल प्रभाव से सिंधु जल संधि स्थगित रहेगा। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है। अटारी सीमा को बंद किया गया। दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद कर दिया गया। निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों को गोली मारने के एक दिन बाद लिया गया। ये निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी में दो घंटे से अधिक समय तक चली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक के बाद लिए गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई : विदेश सचिव विक्रम मिसरी।

सीसीएस ने पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की : विदेश सचिव विक्रम मिसरी।

दुनिया भर की कई सरकारों ने समर्थन और एकजुटता प्रकट की है : विदेश सचिव ने पहलगाम हमले पर कहा।

पहलगाम हमले पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति को दी गई जानकारी में आतंकवादी हमले के सीमा पार संबंधों को उजागर किया गया : विदेश सचिव विक्रम मिसरी।

यह उल्लेख किया गया कि पहलगाम हमला जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव होने और आर्थिक विकास की दिशा में इसकी निरंतर प्रगति के मद्देनजर हुआ: विदेश सचिव।

पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी: विदेश सचिव।

पाकिस्तान के सैन्य अताशे के पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का वक्त है: विदेश सचिव विक्रम मिसरी।

भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों कर्मियों की कुल संख्या में और कटौती करके उसे वर्तमान 55 से घटाकर 30 किया जाएगा।

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, सभी बलों को उच्च सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

विदेश सचिव विक्रम ने CCS बैठक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों की घोषणा की, ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में भारतीय दूतावास में अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का भी फैसला किया है और नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास को परिसर खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

सीसीएस बैठक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों की घोषणा करने वाले विदेश सचिव विक्रम ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में मौजूद अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का भी फैसला किया है और नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को परिसर खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

विदेश सचिव विक्रम ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "सीसीएस ने समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सभी बलों को कड़ी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इसने संकल्प लिया कि इस हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

तहव्वुर राणा के हाल ही में प्रत्यर्पण की तरह भारत उन लोगों की तलाश में लगातार डटा रहेगा, जिन्होंने आतंकी कृत्यों को अंजाम दिया है या उन्हें संभव बनाने की साजिश रची है। मिस्री ने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा, जबकि एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को भी बंद कर दिया जाएगा।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीपाकिस्तानपाकिस्तान उच्चायोगजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई