पहलगाम हमलाः जापान-यूएई में पाकिस्तान पोल खोल अभियान?, आतंकवाद का मुकाबला करेंगे और आतंकियों को और मारेंगे!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2025 13:11 IST2025-05-22T12:34:37+5:302025-05-22T13:11:09+5:30
Pahalgam attack: अबू धाबी में यूएई फेडरल नेशनल काउंसिल के सदस्य अहमद मीर खोरी से मुलाकात की और पाकिस्तान की धरती से उत्पन्न राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के मजबूत संकल्प से अवगत कराया।

file photo
अबू धाबीः भारत ने पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को अपने वैश्विक संपर्क की शुरुआत की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आत्मरक्षा के अधिकार पर पक्ष रखने के लिए बहुदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल जापान और संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। जापान जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा कर रहे हैं, जबकि शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में यूएई फेडरल नेशनल काउंसिल के सदस्य अहमद मीर खोरी से मुलाकात की और पाकिस्तान की धरती से उत्पन्न राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के मजबूत संकल्प से उन्हें अवगत कराया।
#WATCH | Japan | The all-party delegation, led by JD(U) MP Sanjay Kumar Jha, meets Japanese Foreign Minister Takeshi Iwaya in Tokyo, during India's global outreach on efforts against terrorism and Operation Sindoor pic.twitter.com/RrUeOupqXJ
— ANI (@ANI) May 22, 2025
#WATCH | Tokyo | Over his delegation's meeting with Japanese Foreign Minister, JD(U) MP Sanjay Kumar Jha says," We presented India's stand strongly. He appreciated it and said that action should be taken against terrorism. He also appreciated the restraint India had shown. He… pic.twitter.com/4ka8SikodI— ANI (@ANI) May 22, 2025
शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने गर्व के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत की निर्णायक सफलता को साझा किया और पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले मौजूदा आतंकवादी खतरों को रेखांकित किया।’’ शिंदे के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में मनन कुमार मिश्रा (भाजपा), सस्मित पात्रा (बीजद), ई टी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल), एसएस अहलूवालिया (भाजपा), अतुल गर्ग (भाजपा), बांसुरी स्वराज (भाजपा), पूर्व राजनयिक सुजान आर चिनॉय और यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर शामिल हैं। शिंदे ने कहा, ‘‘हम वैश्विक सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय शांति के सम्मान के लिए दृढ़ रुख अपना रहे हैं।’’
The all-party delegation led by Shiv Sena MP Shrikant Shinde held a fruitful meeting with UAE Minister of Tolerance and Coexistence, Sheikh Nahayan Mabarak Al Nahyan. Reaffirmed their commitment to combat terrorism in all its forms and manifestations: Embassy of India in the UAE… pic.twitter.com/8IErWEpIEI
— ANI (@ANI) May 22, 2025
यूएई में भारतीय दूतावास ने कहा कि यूएई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगवानी करने वाला पहला देश है और यह दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को रेखांकित करता है। झा के नेतृत्व में जापान गए प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, माकपा के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।
The all-party delegation led by Shiv Sena MP Shrikant Shinde held a fruitful meeting with UAE Minister of Tolerance and Coexistence, Sheikh Nahayan Mabarak Al Nahyan. Reaffirmed their commitment to combat terrorism in all its forms and manifestations: Embassy of India in the UAE… pic.twitter.com/8IErWEpIEI
— ANI (@ANI) May 22, 2025
#WATCH | Abu Dhabi | An all-party delegation, led by Shiv Sena MP Shrikant Shinde meets UAE Minister of Tolerance and Coexistence, Sheikh Nahayan Mabarak Al Nahyan
At the venue of the meeting, a robot deployed for security and surveillance was displayed to the all-party… pic.twitter.com/Cuut7LbsJ9— ANI (@ANI) May 22, 2025
जापान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘माननीय सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल तोक्यो पहुंचा, राजदूत सिबी जॉर्ज ने उसका स्वागत किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत का जैसा अडिग रुख देखा गया, उसे सभी वार्ताओं में उजागर किया जाएगा।’’
पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए भारत 33 देशों की राजधानियों में सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया।
भारत ने पहलगाम हमले के बाद छह-सात मई की रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान की इन करतूतों का माकूल जवाब दिया। दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच वार्ता के बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।