Pahalgam Attack Updates: पहलगाम हमले पर कांग्रेस ने बुलाई कार्य समिति की आपात बैठक, राहुल गांधी ने कहा- "आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट"
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2025 12:42 IST2025-04-23T12:42:03+5:302025-04-23T12:42:08+5:30
Pahalgam Attack Live Updates: आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई।

Pahalgam Attack Updates: पहलगाम हमले पर कांग्रेस ने बुलाई कार्य समिति की आपात बैठक, राहुल गांधी ने कहा- "आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट"
Pahalgam Attack Live Updates: कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर गुरुवार को कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को यह जानकारी दी। वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कांग्रेस कार्य समिति की एक आपात बैठक कल, बृहस्पतिवार, 24 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे 24, अकबर रोड पर होगी।’’
An emergency meeting of the Congress Working Committee will be held tomorrow, Thursday, 24th April 2025 at 11:00 AM at 24, Akbar Road, in the wake of the horrific terrorist attack in Pahalgam.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) April 23, 2025
आतंकवादियों ने मंगलवार की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। अधिकारियों ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी - यूएई और नेपाल से - और दो स्थानीय लोग शामिल हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।
Spoke with HM Amit Shah, J&K CM Omar Abdullah, and J&K PCC President Tariq Karra about the horrific Pahalgam terror attack. Received an update on the situation.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2025
The families of victims deserve justice and our fullest support.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक कर्रा से बात की, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और पीड़ितों के लिए न्याय और समर्थन की आवश्यकता पर बल देते हुए स्थिति पर अपडेट मांगा।
गांधी ने एक्स पर लिखा, "पहलगाम आतंकी हमले के बारे में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर पीसीसी अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात की। स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया। पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं।"
लश्कर-ए-तैयबा के छद्म आतंकी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट द्वारा मंगलवार को किए गए हमले की जिम्मेदारी ली गई, यह हमला दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर लक्षित हमला था, जो हाल के वर्षों में घाटी में सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शाह, अब्दुल्ला और क्षेत्र के पार्टी नेताओं से बात की और एकजुट प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर बल दिया।
खड़गे ने कहा, "इस जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। निर्दोष पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। प्रतिकूल परिस्थितियों में एकजुटता से काम करना समय की मांग है।" उन्होंने कहा कि केंद्र को सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से परामर्श करना चाहिए।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हमले की निंदा करते हुए इसे “अंतरात्मा को झकझोर देने वाला बर्बर कृत्य” बताया।
अपने राज्य के निवासियों सहित जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए स्टालिन ने कहा, “मैंने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ समन्वय करने और प्रभावित लोगों के परिवारों को सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।”