पीएजीडी ने समझौते का उल्लंघन कर डीडीसी चुनाव में उम्मीदवार उतारे: कांग्रेस
By भाषा | Updated: December 12, 2020 18:19 IST2020-12-12T18:19:14+5:302020-12-12T18:19:14+5:30

पीएजीडी ने समझौते का उल्लंघन कर डीडीसी चुनाव में उम्मीदवार उतारे: कांग्रेस
जम्मू, 12 दिसंबर कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने पीएजीडी पर राजौरी जिले में जिला विकास परिषद की सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवारों को उतारकर सीटों की साझेदारी के समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधानपरिषद के पूर्व सदस्य रवींद्र शर्मा ने कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेशनल कांफ्रेंस ने (डीडीसी के चुनाव में) नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार उतारे जबकि ये सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी गयी थीं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से बनी सहमति पर कटिबद्ध है और उसने नौशेरा में गठबंधन के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि पीएजीडी के साथ सीटों के बंटवारे पर वार्ता के प्रारंभ में ही यह तय हो गया था पीडीपी और नेशनल कांग्रेस नौशेरा सीट पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी जबकि शेरी-लाम्बेरी सीट कांग्रेस को दी जाएगी एवं सुंदरबनी सीट पर स्थानीय नेतृत्व मिलकर उम्मीदवार तय करेंगे।
गुपकर घोषणा जनगठबंधन (पीएजीडी) नेशनल कांफ्रेंस और पीपीडी समेत मुख्य धारा के सात दलों का गठबंधन है । ये दल अपने पार्टी के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।