गुरुग्रामः स्कूल बस पर पत्थरबाजी मामले में 18 गिरफ्तार, ड्राइवर ने बताई पुलिस को हकीकत

By रामदीप मिश्रा | Published: January 25, 2018 11:08 AM2018-01-25T11:08:25+5:302018-01-25T12:57:31+5:30

करणी सेना ने बिहार के मोतीहारी में हाईवे पर जाम लगा दिया है। साथ ही हालात को देखते हुए सिनेमा मालिकों ने दो दिनों तक फिल्म नहीं रिलीज करने का निर्णय लिया है।

padmavati controversy karni sena stone pelting school bus in gurugram | गुरुग्रामः स्कूल बस पर पत्थरबाजी मामले में 18 गिरफ्तार, ड्राइवर ने बताई पुलिस को हकीकत

गुरुग्रामः स्कूल बस पर पत्थरबाजी मामले में 18 गिरफ्तार, ड्राइवर ने बताई पुलिस को हकीकत

फिल्म पद्मावत को लेकर उपजा विवाद लगातार जारी है। देश के कई सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वहीं कई जगहों से छिट-पुट हिंसा की भी खबरें आई हैं। बुधवार (24 जनवरी) को जीडी गोएनका वर्ल्ड स्कूल की बस पर पद्मावत फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने पथराव किया। इसका विडियो वायरल हो गया था। इस घटना के बाद राजधानी के सभी स्कूलों को अलर्ट कर दिया गया।

इस मामले में बर चालक ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस एफआईआर में करणी सेना का भी जिक्र किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि उपद्रवी 50 से अधिक संख्या में आए थे और जय करणी सेना के नारे लगा रहे थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों की अभी तक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।



हालांकि, गुरुवार (25 जनवरी) को राजस्थान में राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि गुरुग्राम में हुई पत्थरबाजी और बस पर करणी सेना ने हमला नहीं किया है। हम शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के युवाओं से अपील करते हैं कि फिल्म का विरोध करें और मां पद्मावती के साथ खड़े रहे न कि अलाउद्दीन खिलजी के साथ। 


इधर, करणी सेना ने बिहार के मोतीहारी में हाईवे पर जाम लगा दिया है। साथ ही हालात को देखते हुए सिनेमा मालिकों ने दो दिनों तक फिल्म नहीं रिलीज करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा हरियाणा में सोनीपत के सभी सिनेमाघरों के आस-पास धारा 144 लगा दी  गई।

बता दें कि राजस्थान के संगठन राजपूत करणी सेना ने फिल्म का हर राज्य में विरोध करने का ऐलान किया है। फिल्म के विरोध में पिछले कुछ दिनों में हुई दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हिंसा की कई वारदात हो चुकी हैं। मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर मालिकों के संगठन मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया  ने कहा है कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा में पद्मावत नहीं रिलीज होगी। 

देश के करीब 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स इस संगठन के सदस्य हैं।  इन चारों राज्यों में राज्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है। गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों ने पद्मावत की रिलीज पर रोक लगा दी थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था।

Web Title: padmavati controversy karni sena stone pelting school bus in gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे