Nagaland Assembly Election: भाजपा के घोषणापत्र में पूर्वी नगालैंड के लिए पैकेज, नगा संस्कृति को संरक्षित करने का वादा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2023 07:35 IST2023-02-15T07:24:50+5:302023-02-15T07:35:39+5:30
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा जारी पार्टी के घोषणापत्र में कौशल विकास के अलावा बुनियादी ढांचे, आर्थिक विकास और स्वास्थ्य सेवा और कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की भी घोषणा की गई है।

Nagaland Assembly Election: भाजपा के घोषणापत्र में पूर्वी नगालैंड के लिए पैकेज, नगा संस्कृति को संरक्षित करने का वादा
कोहिमाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पूर्वी नगालैंड के लिए एक विशेष पैकेज देने और राज्य में पार्टी के लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटने पर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक विकास बोर्ड गठित करने का वादा किया। भाजपा और उसके सहयोगी दल एनडीपीपी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा जारी पार्टी के घोषणापत्र में कौशल विकास के अलावा बुनियादी ढांचे, आर्थिक विकास और स्वास्थ्य सेवा और कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की भी घोषणा की गई है। घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘हम ट्रांस-नगालैंड राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ काम करेंगे, ताकि विभिन्न जिलों में, खासकर पूर्वी नगालैंड से आसानी से पहुंचा जा सके।’’
नगालैंड विधानसभा की 59 सीटों के लिए चुनाव मैदान में कुल 183 उम्मीदवार हैं और उनमें सिर्फ चार महिला उम्मीदवार हैं। उम्मीदवारी का नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी. शशांक शेखर ने संवाददाताओं से कहा कि एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कझेतो किनिमी ने जुनहेबोतो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर बिना चुनाव लड़े जीत हासिल की है।
किनिमी के खिलाफ कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने से उनकी निर्विरोध जीत हुई है। उन्होंने कहा कि 225 नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें से 25 अवैध पाए गए जबकि 16 उम्मीदवारों ने शुक्रवार शाम तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। सत्तारूढ़ एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भाजपा 20 सीटों पर, कांग्रेस 23 सीटों पर जबकि एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
लोक जन शक्ति (लोजपा-रामविलास) 15 सीटों पर, एनपीपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 12-12 सीटों पर तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नौ सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) सात सीटों पर, राष्ट्रीय जनता दल तीन और भाकपा एवं राइजिंग पीपुल्स पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।
भाषा इनपुट के साथ