पी साथीदेवी केरल महिला आयोग की नयी प्रमुख होंगी

By भाषा | Published: September 25, 2021 08:46 PM2021-09-25T20:46:02+5:302021-09-25T20:46:02+5:30

P Saathidevi to be the new head of Kerala Women's Commission | पी साथीदेवी केरल महिला आयोग की नयी प्रमुख होंगी

पी साथीदेवी केरल महिला आयोग की नयी प्रमुख होंगी

तिरुवनंतपुरम, 25 सितंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पी साथीदेवी केरल महिला आयोग की नयी प्रमुख होंगी। वह एम सी जोसेफाइन की जगह लेंगी।

यह पद तीन महीने से खाली था। जोसेफाइन ने अपने कथित असंवेदनशील बयान से केरल में विवाद खड़ा हो जाने के बाद 25 जून को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।

आयोग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार साथी देवी एक अक्टूबर को इस महिला अधिकार पैनल की सातवीं अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगी।

बयान के अनुसार इस संबंध में 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की गयी थी।

कोझिकोड़ जिले के वडकारा की निवासी साथीदेवी 2004-09 तक लोकसभा सदस्य रही थीं। वह पेशे से वकील एवं डेमोक्रेटिक वूमैन एसोसिएशन की सचिव हैं।

जोसेफाइन ने एक मलयालम चैनल पर टीवी कार्यक्रम के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायतकर्ता पर तीखे रूप से बोला था। उसके बाद विवाद खड़ होने पर उन्हें महिला आयोग की अध्यक्ष पद से हटना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: P Saathidevi to be the new head of Kerala Women's Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे