हर मेडिकल कॉलेज और जि‍ला अस्पताल में हो ऑक्सीजन उत्पादन इकाई: वसुंधरा राजे

By भाषा | Updated: April 23, 2021 21:23 IST2021-04-23T21:23:22+5:302021-04-23T21:23:22+5:30

Oxygen production unit in every medical college and district hospital: Vasundhara Raje | हर मेडिकल कॉलेज और जि‍ला अस्पताल में हो ऑक्सीजन उत्पादन इकाई: वसुंधरा राजे

हर मेडिकल कॉलेज और जि‍ला अस्पताल में हो ऑक्सीजन उत्पादन इकाई: वसुंधरा राजे

जयपुर, 23 अप्रैल राजस्थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कोरोना अब विकराल रूप लेता जा रहा है, ऐसे में राज्य सरकार को राज्‍य के सभी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन उत्पादन इकाई लगानी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध हो।

उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार भविष्य को लेकर एक ऐसी योजना भी तैयार करे, जिसके तहत हर जि‍ला अस्पताल में ऑक्सीजन इकाई स्थापित हो जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों की जान बचाई जा सके।

राजे ने कहा कि राजस्थान में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे कठिन समय में सब कोरोना की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले यह आवश्यक है कि सभी लोग प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें तथा अन्य लोगों को भी अपने परिवार, पड़ोसियों व समाज की रक्षा के लिए प्रेरित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen production unit in every medical college and district hospital: Vasundhara Raje

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे