जमशेदपुर से 160 टन एलएमओ लेकर कर्नाटक पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

By भाषा | Updated: May 20, 2021 14:02 IST2021-05-20T14:02:45+5:302021-05-20T14:02:45+5:30

Oxygen Express reached Karnataka from Jamshedpur carrying 160 tonne LMO | जमशेदपुर से 160 टन एलएमओ लेकर कर्नाटक पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

जमशेदपुर से 160 टन एलएमओ लेकर कर्नाटक पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

बेंगलुरु, 20 मई कर्नाटक में बृहस्पतिवार को जमशेदपुर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस पांचवीं बार 160 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर पहुंची।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक के लिए पांचवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस टाटानगर से आठ कंटेनरों में 160 टन एलएमओ लेकर देर रात एक बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड पहुंची।’’

इसके साथ ही राज्य को अभी तक रेल से 640 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन मिल चुकी है।

राज्य को मंगलवार को जमशेदपुर से 120 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन मिली थी।

राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है।

कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 34,281 नए मामले आए और 468 लोगों की मौत हुई जबकि 5.59 लाख मरीज अब भी इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

राज्य ने केंद्र से 1,200 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen Express reached Karnataka from Jamshedpur carrying 160 tonne LMO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे