ऑक्सीजन एक्सप्रेस : रेलवे ने पहुंचाया 3400 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन

By भाषा | Updated: May 8, 2021 19:51 IST2021-05-08T19:51:42+5:302021-05-08T19:51:42+5:30

Oxygen Express: Railways Delivers 3400 Tons of Liquid Medical Oxygen | ऑक्सीजन एक्सप्रेस : रेलवे ने पहुंचाया 3400 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन

ऑक्सीजन एक्सप्रेस : रेलवे ने पहुंचाया 3400 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन

नयी दिल्ली, आठ मई रेलवे ने शनिवार को कहा कि उसने 19 अप्रैल से विभिन्न राज्यों में 220 टैंकरों के माध्यम से करीब 3400 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाया है।

उसने कहा कि अबतक 54 ऑक्सीजन ट्रेनों ने अपना सफर तय किया है। उसने बताया कि अबतक उसने दिल्ली में 1427 टन, महाराष्ट्र में 230 टन, उत्तर प्रदेश में 968 टन, मध्यप्रदेश में 249 टन, तेलंगाना में 123 टन और राजस्थान में 40 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाया। फिलहाल 26 टैंकर 417 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जा रहे हैं।

रेलवे ने कहा, ‘‘ नयी ऑक्सीजन एक्सप्रेस (ट्रेनें) चलाना बड़ा ही गतिशील काम है और हर वक्त आंकड़ों का अद्यतन किया जाता रहता है। रात में अधिक ऑक्सीजन वाली एक्सप्रेस चलने की संभावना है।’’

रेलवे ने पिछले महीने तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई प्रारंभ की थी जब देश में घातक दूसरी कोविड-19 लहर के चलते जीवन रक्षक गैस की कमी होने लगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen Express: Railways Delivers 3400 Tons of Liquid Medical Oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे