ओवैसी बंगाल की यात्रा पर, धार्मिक नेता के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: January 3, 2021 14:41 IST2021-01-03T14:41:14+5:302021-01-03T14:41:14+5:30

Owaisi visits Bengal, holds meeting with religious leader | ओवैसी बंगाल की यात्रा पर, धार्मिक नेता के साथ बैठक की

ओवैसी बंगाल की यात्रा पर, धार्मिक नेता के साथ बैठक की

फुतुरा शरीफ (पश्चिम बंगाल), तीन जनवरी एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रविवार को पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के फुतुरा शरीफ पहुंचे और प्रमुख मुस्लिम नेता अब्बास सिद्दीकी के साथ राज्य के राजनीतिक परिदृश्य और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। उनकी पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राज्य में चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद ओवैसी की पश्चिम बंगाल की यह पहली यात्रा है।

एआईएमआईएम के राज्य सचिव ज़मीरुल हसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ओवैसी बैठक को गुप्त रखना चाहते थे क्योंकि हमें आशंका थी कि राज्य सरकार कहीं उन्हें हवाई अड्डे से बाहर निकलने से रोक दे। वह कोलकाता हवाई अड्डे से अब्बास सिद्दीकी से मिलने के लिए सीधे हुगली गए। वह आज दोपहर बाद हैदराबाद लौट जाएंगे।’’

फुतुरा शरीफ के एक पीरजादा (धार्मिक नेता) सिद्दीकी कई मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, वह अपने खुद का एक अल्पसंख्यक संगठन शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Owaisi visits Bengal, holds meeting with religious leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे