नववर्ष पर मस्ती पड़ी भारीः नशे में गाड़ी चलाने पर दिल्ली में 300 और मुंबई में 198 से अधिक कटे चालान 

By भाषा | Published: January 1, 2020 02:07 PM2020-01-01T14:07:26+5:302020-01-01T14:07:26+5:30

नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आयोजित होने वाले जश्नों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बार, पब, रेस्तरां, पांच सितारा होटल, मॉल और बाजारों के परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सभी पीसीआर वैनों, रफ्तार मोटरसाइकिलों और प्रखर वैनों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था।

Overwhelmed on New Year: Over 300 challan invoices in Delhi and 198 in Mumbai for drunk driving | नववर्ष पर मस्ती पड़ी भारीः नशे में गाड़ी चलाने पर दिल्ली में 300 और मुंबई में 198 से अधिक कटे चालान 

सभी पीसीआर वैनों, रफ्तार मोटरसाइकिलों और प्रखर वैनों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था।

Highlightsदमकल की गाड़ियों की तैनाती के साथ ही यातायात के उच्च प्रबंध किए गए थे।पुलिस ने चेतावनी भी दी थी कि गुंडागर्दी और शराब पीकर गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा। 

दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 352 लोगों का चालान काटा है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आयोजित होने वाले जश्नों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बार, पब, रेस्तरां, पांच सितारा होटल, मॉल और बाजारों के परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सभी पीसीआर वैनों, रफ्तार मोटरसाइकिलों और प्रखर वैनों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था।

कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर जहां अधिक लोगों के आने की संभावना थी, वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल, दमकल की गाड़ियों की तैनाती के साथ ही यातायात के उच्च प्रबंध किए गए थे। पुलिस ने चेतावनी भी दी थी कि गुंडागर्दी और शराब पीकर गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा। 

मुंबई में हजारों लोग समुद्र तटों और मरीन ड्राइव पर मंगलवार देर शाम नववर्ष का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए। मध्यरात्रि तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली लेकिन यातयात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 198 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि मुंबई की सड़कों पर चालीस हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए सौ स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। यातायात पुलिस उपायुक्त (उपनगर) संदित भजिभाकरे ने कहा कि 198 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई के अंधेरी क्षेत्र में एक शराबखाने में 11 लोगों को अश्लील रूप से नाचने गाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: Overwhelmed on New Year: Over 300 challan invoices in Delhi and 198 in Mumbai for drunk driving

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे