देश में कोविड टीके की 33.54 करोड़ रू से अधिक खुराकें दी गयीं : सरकार

By भाषा | Updated: June 30, 2021 22:00 IST2021-06-30T22:00:45+5:302021-06-30T22:00:45+5:30

Over Rs 33.54 crore doses of Kovid vaccine have been given in the country: Government | देश में कोविड टीके की 33.54 करोड़ रू से अधिक खुराकें दी गयीं : सरकार

देश में कोविड टीके की 33.54 करोड़ रू से अधिक खुराकें दी गयीं : सरकार

नयी दिल्ली, 30 जून स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 33.54 करोड़ रू मूल्य से अधिक खुराकें दी गयी हैं जिनमें बुधवार को दी गई 25.14 लाख से अधिक खुराकें शामिल हैं ।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के कुल 13,43,231 लोगों को पहली खुराक और 87,735 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। इस आयु वर्ग में कुल मिलाकर, 9,14,62,206 लोगों ने पहली खुराक ली है जबकि 21,77,618 लोगों ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से दूसरी खुराक ली है।

बयान के अनुसार शाम सात बजे संकलित अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को देश भर में 25,14,153 खुराकें दी गयी। अब तक कुल 33,54,69,340 खुराकें दी गयी हैं।

आठ राज्यों - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र - में 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 50 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over Rs 33.54 crore doses of Kovid vaccine have been given in the country: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे