2000 करोड़ रूपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त

By भाषा | Updated: April 21, 2021 22:54 IST2021-04-21T22:54:16+5:302021-04-21T22:54:16+5:30

Over 300 kg of drugs seized worth 2000 crores rupees | 2000 करोड़ रूपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त

2000 करोड़ रूपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त

(परिवर्तित डेटलाइन से)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने तूतीकोरिन बंदरगाह पहुंचे एक मालवाहक जहाज से 2000 करोड़ रूपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है।

डीआरआई अधिकारियों ने कंटेनर जहाज को पकड़ा जो पनामा से रवाना हुआ था और एंटवर्प और कोलंबो बंदरगाहों से होता हुआ तूतीकोरिन बंदरगाह पर पहुंचा था। इस मालवाहक पर लकड़ियों की खेप होने की बात बतायी गयी थी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जांच करने पर संदिग्ध कंटेनर पर नौ बैग मिले जिन्हें लकड़ियों के बीच छिपाकर रखा गया था।

बयान के अनुसार, बैग खोलने पर सफेद रंग की दबी हुई 302 ईंटे मिलीं जिन्हें कई तह में पैक किया गया था।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ प्रतिबंधित सामग्री 303 किलोग्राम है और संदेह है कि यह कोकीन है। प्रतिबंधित सामग्री और उसे ढंकने में इस्तेमाल की गयी लकड़ियां एनडीपीएस कानून 1985 के तहत जब्त कर ली गयी हैं। ’’

बयान के अनुसार इस खेप के स्रोत और अन्य बातों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 300 kg of drugs seized worth 2000 crores rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे