नोएडा के एक स्कूल में खाना खाने से 30 छात्र बीमार, स्कूल प्रशासन पर केस दर्ज
By भारती द्विवेदी | Updated: April 6, 2018 04:02 IST2018-04-06T04:02:12+5:302018-04-06T04:02:12+5:30
पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

नोएडा के एक स्कूल में खाना खाने से 30 छात्र बीमार, स्कूल प्रशासन पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश, 6 अप्रैल : नोएडा सेक्टर 132 के स्टेप बाय स्टेप स्कूल में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 30 बच्चे बीमार हो गए हैं। खबरों की माने तो स्कूल की तरफ से बच्चों को नाश्ता और खाना दिया गया था, जिसे खाने के बाद 30 बच्चे बीमार होने लगे। स्कूल प्रशासन ने नोएडा पुलिस प्रशासन को बिना बताए बच्चों को एंबुलेंस से भेजकर अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला जज बीएन सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा-' जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, सर्कल ऑफिसर और फूड सेफ्टी ऑफिसर को मौके पर भेजा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25-30 छात्र बीमार हो गए हैं। छात्रों की संख्या और उनके हालात के बारे में अब तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली पाई है। ऑफिसरों को स्कूल में घुसने की अनुमति नहीं थी। हमने मामले के संज्ञान में लिया है।'
Have sent City Magistrate,Circle Officer&Food Safety Officer for investigation.Received info that 25-30 students fell ill but their number & condition is yet to be confirmed. Officers weren't allowed access in the school, have taken cognizance: Noida District Magistrate BN Singh pic.twitter.com/lrbAeH2OPn
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2018
स्कूल के प्रिसिंपल ने आश्वासन देते हुए कहा है मामले की छानबीन करने के बाद दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रिसिंपल के बयान के मुताबिक कुछ छात्रों को पेट में दर्द हुआ, वहीं कुछ को उल्टी हुई। छात्रों के इन दिक्कतों का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। छात्रों की हालत को देखते हुए तुरंत ही मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम को उनकी देखरेख के लिए बुलाया गया था। हालांकि प्रिसिंपल और पूरी स्कूल प्रशासन मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर में स्कूल पर सरकारी काम में बाधा डालने और खराब खाना खिलाने की धाराएं लगाई गई हैं।