कोविड-19 रोधी कुल टीकों में से 43 प्रतिशत पांच राज्यों में लगे

By भाषा | Updated: April 4, 2021 14:48 IST2021-04-04T14:48:11+5:302021-04-04T14:48:11+5:30

Out of the total anti-Kovid-19 vaccines, 43 per cent were in five states. | कोविड-19 रोधी कुल टीकों में से 43 प्रतिशत पांच राज्यों में लगे

कोविड-19 रोधी कुल टीकों में से 43 प्रतिशत पांच राज्यों में लगे

नयी दिल्ली, चार अप्रैल देश में कोविड-19 रोधी कुल टीकों में से 43 प्रतिशत टीके पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में लगे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कुल 7,59,79,651 लोगों को टीके लगे हैं जिनमें से 3,33,10,437 टीके इन पांच राज्यों में लगे हैं।

रविवार को सुबह सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इन पांच राज्यों में भी 2,91,54,577 लोगों को टीके की पहली खुराक और 41,55,860 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

महाराष्ट्र में 73,54,244 टीके लगे हैं जो देश में लगे कुल टीकों का 9.68 प्रतिशत है।

गुजरात में कुल 69,23,008 टीके लगे हैं जो कुल टीकों का 9.11 प्रतिशत है।

इसी तरह उत्तर प्रदेश में 66,43,096 यानी 8.74 प्रतिशत और राजस्थान में 64,31,601 यानी 8.46 प्रतिशत टीके लगे हैं।

पश्चिम बंगाल में 59,58,488 टीके लगे हैं जो देश में लगे कुल टीकों का 7.84 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश उन राज्यों में भी शामिल हैं जहां कोविड-19 के सबसे अधिक मामले आ रहे हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 49,447 नए मामले आए जो अब तक एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। साथ ही 277 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 55,656 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,290 नए मामले आए और 14 लोगों की मौत हो गई।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू हो गई। देश में रविवार को संक्रमण के 93,249 नए मामले आए जो सितंबर के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Out of the total anti-Kovid-19 vaccines, 43 per cent were in five states.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे