मध्यप्रदेश में वोट शेयर में 10 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हमारा लक्ष्य : विष्णुदत्त शर्मा

By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:50 IST2021-11-26T22:50:37+5:302021-11-26T22:50:37+5:30

Our target is to increase vote share by more than 10 percent in Madhya Pradesh: Vishnudutt Sharma | मध्यप्रदेश में वोट शेयर में 10 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हमारा लक्ष्य : विष्णुदत्त शर्मा

मध्यप्रदेश में वोट शेयर में 10 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हमारा लक्ष्य : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 26 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में अपने वोट शेयर में 10 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि पार्टी का लक्ष्य है और इसे बढ़ाकर 51 फीसदी से ऊपर ले जाना है।

यहां पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शर्मा ने कहा,‘‘ हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि चुनाव तो हम जीतते ही हैं, लेकिन हमें अपना वोट शेयर बढ़ाना है। इसलिए हमें अपना वोट शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाकर 51 फीसदी से ऊपर ले जाना है और यही संकल्प लेकर आगे बढ़ना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए हमें लोगों के मन को जीतना होगा। हमारी केंद्र और राज्य सरकारों ने गरीब कल्याण की जो योजनाएं शुरू की हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाना होगा। हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ आगे बढ़ना है। छल-कपट की राजनीति करने वालों को जवाब देना है और 2023 में जीत का इतिहास बनाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Our target is to increase vote share by more than 10 percent in Madhya Pradesh: Vishnudutt Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे