'हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं' : अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 13, 2025 18:37 IST2025-03-13T18:37:14+5:302025-03-13T18:37:14+5:30

अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं क्योंकि उन्हें 30 से प्रेम है. मरे कितने 30, कारोबार कितना 30 करोड़, फायदा कितना होगा 30 गुना. ये 30 का आंकड़ा, हमारे मुख्यमंत्री के आलावा कोई नहीं बता सकता.

'Our Chief Minister is Tees Maar Khan': Akhilesh Yadav takes a dig at CM Yogi | 'हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं' : अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज

'हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं' : अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज

Highlightsविदेश से वापस आते ही अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशानातंज कसते हुए बोले, हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैंसपा प्रमुख ने कहा, मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे भाजपा नेता

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने विदेश वापस लौटते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर ले लिया. गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीस मार खां बता दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं क्योंकि उन्हें 30 से प्रेम है. मरे कितने 30, कारोबार कितना 30 करोड़, फायदा कितना होगा 30 गुना. ये 30 का आंकड़ा, हमारे मुख्यमंत्री के आलावा कोई नहीं बता सकता. सरकार की तमाम खामियों पर पर्दा डालने के लिए इस तरह के बयान दिए और दिलवाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर यूपी में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था ठप है. लोगों को इलाज नहीं मिल रहा, पुलिस को करेप्ट बना दिया गया है. और ये लोग अभी मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं जल्दी ही पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समाज के खिलाफ भी नफरत फैलाएंगे. 

झूठ बोलना भाजपा की यूएसपी है : 

पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव पत्रकारों से कई दिनों बाद मिल रहे थे. ऐसे में उन्होंने पूरे जोश के साथ योगी सरकार की खामियों को गिनाया. कहा कि गोरखपुर लिंक रोड 7000 करोड़ की बना रहे हैं, इस योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है. लखनऊ से कानपुर तक बनाए जा रहे हाइवे में में भी भ्रष्टाचार है. वास्तव में भाजपा सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार से सनी है. फिर भी विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वही दूसरी तरफ शेयर बाजार डूब गया. इसके बाद भी भाजपा नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. अखिलेश यादव के अनुसार, भाजपा नेताओं की ये यूएसपी है कि किस तरह से झूठा प्रचार किया जाता है. मुख्यमंत्री योगी द्वारा महाकुंभ के आयोजन को लेकर किए जा रहे दावों पर भी अखिलेश यादव बोले. 

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जो लोग खो गए थे, उन लोगों को कोई जानकारी नहीं डी जा रही है, बस बड़े-बड़े तीसमारी वाले दावे कर रहे हैं और मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं. आने वाले समय में पीडीए समाज के खिलाफ नफरत फैलाएंगे. इन लोगों (भाजपा) की यह नई स्ट्रैटजी यह है कि भाजपा की खिलाफत करने वालों को वोट ही ना डालने दो. लेकिन अब प्रदेश के पिछड़ा, दलित, आदिवासी, आधी आबादी और तमाम हमारे अल्पसंख्यक भाई ये मन बना चुके हैं कि पीडीए की ताकत को आगे बढ़ाएंगे. 

अपनी वोटर लिस्ट बेहतर करने में जुटेंगे और झूठी भाजपा सरकार को इस बार हटा देंगे. यह दावा करते हुए अखिलेश यादव ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का त्योहार होली सौहार्दपूर्ण तरीके से मने. हम भाईचारे के साथ होली मनाते रहे हैं. इस बार भी हम एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे के गले लगे और समाज में वैमनस्य फैलाने वालों की बोलती बंद करे. 

शिव दयाल जी का स्मारक बनाएगी सपा 

यह दावा करने के पहले अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय में चौरसिया समाज के पान उत्पादक किसान और कारोबारी आदि से मिले. उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस बैठक में तय हुआ कि सूबे में सपा की सरकार बनने पर लखनऊ के रिवर फ्रंट पर शिव दयाल जी की याद में स्मारक बनाकर उन्हें सम्मान दिया जाएगा. इसके अलावा पार्टी में पान की खेती, पान की खरीद और उससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर उसके निदान का रास्ता निकाला जाएगा, ताकि चौरसिया समाज के जीवन में खुशहाली आए. 
 

Web Title: 'Our Chief Minister is Tees Maar Khan': Akhilesh Yadav takes a dig at CM Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे