सड़क हादसे में अनाथ बच्ची ने फिर से मां को खोया
By भाषा | Updated: February 15, 2021 15:06 IST2021-02-15T15:06:55+5:302021-02-15T15:06:55+5:30

सड़क हादसे में अनाथ बच्ची ने फिर से मां को खोया
कोट्टयम (केरल) 15 फरवरी केरल में सड़क हादसे में एक अनाथ बच्ची (6) ने एक बार फिर अपनी मां को खो दिया। दो सप्ताह पहले ही बच्ची को दुर्घटना की शिकार सैली (46) और उनके पति ने गोद लिया था।
पुलिस ने बताया कि सैली एट्टुमानूर के मनारकाड-पट्टिथानम बाईपास के पास रविवार रात बच्ची के साथ ‘जेबरा क्रॉसिंग’ पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और बच्ची का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।
खबरों के अनुसार सैली और उनके पति की कोई संतान नहीं थी और दो सप्ताह पहले ही उन्होंने बच्ची को गोदी लिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।