नोएडा के अस्पतालों को मरीजों से तय राशि से अधिक वसूल की गयी रकम लौटाने के आदेश

By भाषा | Updated: June 1, 2021 00:40 IST2021-06-01T00:40:04+5:302021-06-01T00:40:04+5:30

Orders for Noida hospitals to return the amount recovered from the patients more than the fixed amount | नोएडा के अस्पतालों को मरीजों से तय राशि से अधिक वसूल की गयी रकम लौटाने के आदेश

नोएडा के अस्पतालों को मरीजों से तय राशि से अधिक वसूल की गयी रकम लौटाने के आदेश

नोएडा, 31 मई कोविड-19 की दूसरी लहर में आपदा को अवसर में बदलने वाले दो और अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है और इनके द्वारा 4 मरीजों से वसूली गई ज्यादा धनराशि जिला प्रशासन ने वापस करने का आदेश दिया है। इससे पूर्व छह अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा सख्त कदम उठाते हुए चार और मरीजों से कोरोना के इलाज में निजी अस्पतालों के लिये निर्धारित की गई दरों से अधिक धनराशि वसूलने के मामले की जांच करने के बाद संबंधित अस्पतालों को, संबंधित मरीजों को अतिरिक्त धनराशि वापस कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा दौरे के दौरान जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि मरीजों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा यदि अन्य मरीजों की भी शिकायत प्राप्त होंगी, तो उनके संबंध में गहन जांच कराते हुए ली गई अधिक धनराशि, संबंधित मरीजों को वापस कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Orders for Noida hospitals to return the amount recovered from the patients more than the fixed amount

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे