छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश

By भाषा | Published: April 18, 2021 11:28 AM2021-04-18T11:28:57+5:302021-04-18T11:28:57+5:30

Order to investigate the incident of fire in the hospital of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश

रायपुर, 18 अप्रैल छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने के बाद कोरोना वायरस के चार मरीजों की मौत की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रायपुर के राजधानी अस्पताल में शनिवार को आग लग गई थी।

घटना की जांच के आदेश रायपुर के जिलाधिकारी भारती दासन ने दिए हैं। अधिकारियों को शहर के सभी कोविड अस्पतालों में सुरक्षा जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना में चार लोगों की मौत हुई है। एक की मौत झुलसने से और तीन की दम घुटने के कारण हुई।’’ उन्होंने बताया कि अस्पताल के मालिकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि आग पंखे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और अन्य वार्ड तक फैल गई।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया था और मरने वालों के परिवार को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order to investigate the incident of fire in the hospital of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे