पंजाब के एसएएस नगर में दो बूथों पर फिर से चुनाव के आदेश

By भाषा | Updated: February 16, 2021 16:39 IST2021-02-16T16:39:50+5:302021-02-16T16:39:50+5:30

Order for re-election at two booths in SAS Nagar, Punjab | पंजाब के एसएएस नगर में दो बूथों पर फिर से चुनाव के आदेश

पंजाब के एसएएस नगर में दो बूथों पर फिर से चुनाव के आदेश

चंडीगढ़, 16 फरवरी पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने एसएएस नगर के नगर निगम चुनाव में 14 फरवरी को मतदान के दौरान दो बूथों पर अनियमितता की खबरें मिलने के बाद इन स्थानों पर फिर से चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले पटियाला के पतरन और समाना नगर परिषद के तीन बूथों पर भी चुनाव के निर्देश दिए गए थे और इन जगहों पर आज दोबारा मतदान हो रहा है। यहां कुछ शरारती तत्वों द्वारा ईवीएम को क्षति पहुंचाने की खबरें आई थीं।

पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आयोग को एसएएस नगर जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी के जरिए उप संभागीय मजिस्ट्रेट सह निर्वाचन अधिकारी (आरओ) से मतदान के दौरान अनियमितता की जानकारी मिली थी।

उन्होंने साहिबजादा अजीत सिंह (एसएएस) नगर एमसी के वार्ड संख्या 10 के बूथ संख्या 32 और 33 में दोबारा चुनाव कराने की अपील की थी।

आयोग ने इन बूथों पर हुए मतदान को अमान्य ठहराने की घोषणा करने के साथ ही इन बूथों पर 17 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बचे तक मतदान कराने के आदेश दिए हैं। एसएएस नगर में मतों की गिनती 18 फरवरी को होगी।

रविवार को विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर ‘बूथ पर कब्जा करने’ और ‘हिंसा में संलिप्त’ रहने के आरोप लगाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order for re-election at two booths in SAS Nagar, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे