आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामले में आईयूएमएल विधायक के खिलाफ जांच के आदेश

By भाषा | Published: November 9, 2020 08:15 PM2020-11-09T20:15:02+5:302020-11-09T20:15:02+5:30

Order for investigation against IUML MLA in case of assets exceeding known source of income | आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामले में आईयूएमएल विधायक के खिलाफ जांच के आदेश

आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामले में आईयूएमएल विधायक के खिलाफ जांच के आदेश

कोझिकोड (केरल), नौ नवंबर कोझिकोड की एक अदालत ने आईयूएमएल के विधायक के एम शाजी के खिलाफ इन आरोपों पर निगरानी विभाग को जांच करने का आदेश दिया कि उन्होंने अपनी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

सतर्कता अदालत के न्यायाधीश के वी जयकुमार ने कोझिकोड के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक को विधायक के खिलाफ लगे आरोपों की प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया ।

अदालत का यह निर्देश सामाजिक कार्यकर्ता एवं वकील एम आर हरीश की याचिका पर आया है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि अझिकोड के विधायक शाजी ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित की है, उन्हें विदेश से धनराशि मिली और उन्होंने अपने पद का दुरूपयेाग किया।

सतर्कता को जांच का आदेश देने का अनुरोध करने वाले हरीश का यह आरोप भी है कि शाजी ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति के बारे में झूठा ब्योरा दिया।

अदालत का आदेश ऐसे वक्त में आया है जब कुछ दिन पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अन्य विधायक एम सी कमरूद्दीन को अपने ज्वैलरी कारोबार में निवेशकों के साथ कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आईयूएमएल केरल में कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ का घटक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order for investigation against IUML MLA in case of assets exceeding known source of income

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे