विपक्षी विधायकों ने गोवा सरकार का ध्यान महादयी मुद्दे पर दिलाया

By भाषा | Updated: March 19, 2021 16:53 IST2021-03-19T16:53:51+5:302021-03-19T16:53:51+5:30

Opposition legislators brought Goa government's attention to the grand issue | विपक्षी विधायकों ने गोवा सरकार का ध्यान महादयी मुद्दे पर दिलाया

विपक्षी विधायकों ने गोवा सरकार का ध्यान महादयी मुद्दे पर दिलाया

पणजी, 19 मार्च गोवा में कुछ विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार का ध्यान कर्नाटक द्वारा महादयी नदी के जलमार्ग में परिवर्तन के मुद्दे पर दिलाया। उनका कहना है कि इसका असर नदी के पानी की गुणवत्ता और जलीय जीवन पर पड़ा है।

निर्दलीय विधायक रोहन खोंटे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से महादयी नदी में जल स्तर, खारापन और जलीय जीवन पर एक सर्वेक्षण कराने का अनुरोध किया। वहीं महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदिन धावलिकर ने नदी के पानी के बढ़ते खारेपन पर चिंता जताई।

गोवा और कर्नाटक में महादयी नदी के पानी के बंटवारे पर टकराव चल रहा है। दोनों राज्यों ने इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दायर कर रखी हैं।

खोंटे ने ट्वीट किया, ‘‘एक बार फिर डॉ. प्रमोद सावंत से महादयी में जल स्तर, खारापन और जलीय जीवन पर असर पर स्वतंत्र सर्वेक्षण कराने का अनुरोध कर रहा हूं। मैं इस विषय पर गोवा सरकार को पूरा समर्थन देता हूं।’’

धावलिकर ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि महादयी नदी का जलमार्ग परिवर्तित करने से गोवा में कई अन्य जलस्रोत सूख गए हैं।

गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा के अध्यक्ष सदानंद तानावडे ने कहा कि राज्य सरकार भी महादयी मुद्दे को लेकर चिंतित है और वह उच्चतम न्यायालय में लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नदी के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों से ज्यादा फिक्रमंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition legislators brought Goa government's attention to the grand issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे