PM Modi Speech: पानी-खून एक साथ नहीं, पीएम मोदी बोले-टेरर-टॉक, टेरर-ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 12, 2025 20:47 IST2025-05-12T20:44:22+5:302025-05-12T20:47:56+5:30

PM Modi Speech: आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते; आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते तथा पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते: प्रधानमंत्री मोदी।

Operation Sindoor Terror aur trade ek sath nahi chal sakte paani aur khoon bhi ek sath nahi bah sakte address nation PM Modi says see video | PM Modi Speech: पानी-खून एक साथ नहीं, पीएम मोदी बोले-टेरर-टॉक, टेरर-ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsपाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा।आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पीओके की वापसी पर हो सकती है, इसके अलावा कुछ नहीं। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ''आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून भी एक साथ नहीं।' निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।

  

पाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। भारत का मत एकदम स्पष्ट है... टेरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते। और... पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। आतंकवादियों के प्रति भारत द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को ‘न्याय के प्रति अखंड प्रतिज्ञा’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आज हर आतंकवादी और आतंकवादी संगठन यह जान गया है कि ‘हमारी मां-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है।’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसी को ‘सेल्यूट’ किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसने देश और पूरी दुनिया को झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के मासूम नागरिकों को उनका धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया।

मोदी ने कहा कि उनके लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सशस्त्र बलों की इस बहादुरी को, इस देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना में आतंकवाद का ‘वीभत्स चेहरा’ सामने आया।

उन्होंने कहा,‘‘हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी थी।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर आतंकवादी और आतंकवादी संगठन यह बात अच्छी तरह जान गया है कि ‘‘हमारी मां-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है?’’ मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय के प्रति एक अखंड प्रतीज्ञा है। उन्होंने कहा कि इस अखंड प्रतिज्ञा को देश और दुनिया ने देख लिया है। 

Web Title: Operation Sindoor Terror aur trade ek sath nahi chal sakte paani aur khoon bhi ek sath nahi bah sakte address nation PM Modi says see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे