OPERATION SINDOOR: हाई अलर्ट पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान, कई राज्यों ने स्कूल बंद, ब्लैकआउट और पुलिसकर्मियों-प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 9, 2025 05:28 IST2025-05-08T23:00:21+5:302025-05-09T05:28:51+5:30
OPERATION SINDOOR: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल और बिहार ने ये कदम तब उठाए जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया।

OPERATION SINDOOR: हाई अलर्ट पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान, कई राज्यों ने स्कूल बंद, ब्लैकआउट और पुलिसकर्मियों-प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
OPERATION SINDOOR: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी और कई राज्यों ने स्कूल बंद करने, सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट करने और पुलिसकर्मियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बृहस्पतिवार को अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा देर शाम जारी आदेश में कहा गया कि मौजूदा स्थिति और किसी भी आपात स्थिति की तैयारियों को देखते हुए अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल और बिहार ने ये कदम तब उठाए जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया। पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
Ministry of Defence tweets, "Military stations at Jammu, Pathankot & Udhampur were targeted by Pakistani-origin drones and missiles along the International Border in J&K today. The threats were swiftly neutralised using kinetic and non-kinetic capabilities in line with… pic.twitter.com/Zhor7m67xu
— ANI (@ANI) May 8, 2025
पाकिस्तान के साथ पंजाब की सीमा 532 किलोमीटर, राजस्थान की सीमा 1,070 किलोमीटर और गुजरात की सीमा 506 किलोमीटर लगती है। पश्चिम बंगाल की सीमा बांग्लादेश के साथ 2,217 किलोमीटर लंबी है। पंजाब में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘केवल विशेष परिस्थितियों में ही सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से छुट्टियां दी जानी चाहिए।’’ पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों- फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन- में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गुरदासपुर में बृहस्पतिवार रात नौ बजे से आठ घंटे का ब्लैकआउट रहेगा। पड़ोसी राज्य हरियाणा में राज्य पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। एक आदेश के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष के तेज होने के मद्देनजर अगले आदेश तक स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में किसी भी तरह की छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है। सिविल सर्जनों को भेजे गए एक पत्र के अनुसार, सभी अधिकारी अपने वर्तमान पदस्थापन स्थान पर मौजूद रहेंगे और जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और न ही अगले आदेश तक किसी भी छुट्टी के आवेदन को मंजूरी दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि अगर किसी को छुट्टी पर जाने की जरूरत पड़ती है तो आवेदन को राज्य मुख्यालय ही मंजूरी देगा।
इस बीच, राज्य पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सभी राजनीतिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। पंजाब से सटे हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर समेत सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि बाबा बालक नाथ, मां चिंतपूर्णी और मां नैना देवी जैसे प्रसिद्ध मंदिर हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में स्थित हैं, इसलिए पुलिस ने वहां सुरक्षा जांच बढ़ा दी है। राजस्थान सरकार ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं।
हवाई हमलों के संभावित खतरे से बचाव के लिए इन इलाकों में आधी रात से शुक्रवार सुबह चार बजे तक अगली सूचना तक ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
इसके अलावा, एहतियात के तौर पर बीकानेर, अजमेर के किशनगढ़ और जोधपुर हवाईअड्डों पर उड़ान संचालन 10 मई तक निलंबित कर दिया गया है। गुजरात तट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारियों ने “अप्रत्याशित स्थिति के कारण” पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा है।
गुजरात की भूमि और समुद्री सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है। राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान में भारत के आतंकवाद विरोधी हमलों के बाद तटीय पुलिस को ‘अलर्ट’ रखा गया है। यादव ने कहा कि राजकोट रेंज के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में से जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका के पास समुद्र तट है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी अगले आदेश तक सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। राज्य के वित्त विभाग द्वारा सात मई को जारी की गयी, लेकिन बृहस्पतिवार को मीडिया में प्रसारित हुई अधिसूचना, में इस निर्णय के पीछे "वर्तमान स्थिति" को कारण बताया गया। ’ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष को देखते हुए बिहार में प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
बिहार के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए यहां बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस निर्णय के बारे में बताया। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक परिपत्र में राज्य भर के सभी सिविल और पुलिस अधिकारियों को "देश में व्याप्त संवेदनशील परिस्थितियों के मद्देनजर" अपने-अपने स्थानों पर बने रहने का निर्देश दिया गया है।
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में प्रशासन ने 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया है। गंगानगर जिले में पुलिस ने 'रेड अलर्ट' जारी करते हुए नागरिकों से घरों में रहने और लाइटें बंद करने को कहा है। पुलिस ने 'एक्स' पर लिखा,' रेड अलर्ट है, सभी अपने-अपने घरों में रहें, सभी तरह की लाइट बंद रखें।”
जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने एक बयान में ब्लैकआउट के दौरान इनवर्टर और जनरेटर द्वारा जलाई जाने वाली लाइटें भी बंद रखने की अपील की। बाड़मेर में रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, जिला कलेक्ट्रेट सहित अन्य स्थानों पर लगातार पांचवीं बार सायरन बजा। जैसलमेर शहर में ब्लैकआउट का सायरन बजा। लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं।
सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर में ब्लैकआउट के साथ ही धमाके भी हुए। यह धमाके जैसलमेर-पोकरण में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले की वजह से हुए। बीकानेर में भी पूरी तरह ब्लैकआउट रहा। जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने बीकानेर तहसील में भी ब्लैकआउट के आदेश जारी किए हैं। अगले आदेश तक ब्लैकआउट जारी रहेगा।
जोधपुर के जिला कलेक्टर निर्देशानुसार ब्लैक आउट तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा, "सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे सभी प्रकार के प्रकाश स्रोतों को तुरंत बंद कर दें और निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें।"
गुजरात: सीमावर्ती जिलों कच्छ और बनासकांठा के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट लगा
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार को गुजरात के सीमावर्ती जिलों कच्छ और बनासकांठा के कई हिस्सों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कच्छ और बनासकांठा दोनों जिले पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान की किसी भी आक्रामक हरकत को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर भुज, नलिया, नखत्राणा और गांधीधाम कस्बों सहित कच्छ के कई हिस्सों में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह बनासकांठा जिले के सुईगाम तालुका के सीमावर्ती कई गांवों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। इससे पहले दिन के दौरान गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा गांव के पास एक सुदूर स्थान पर एक ‘ड्रोन’ जैसी वस्तु का मलबा मिला। यह क्षेत्र भारत और पाकिस्तान सीमा के करीब है।