शिर्डी साई मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन पास प्रणाली शुरू होगी

By भाषा | Updated: January 11, 2021 21:37 IST2021-01-11T21:37:23+5:302021-01-11T21:37:23+5:30

Online pass system to start crowd control in Shirdi Sai temple | शिर्डी साई मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन पास प्रणाली शुरू होगी

शिर्डी साई मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन पास प्रणाली शुरू होगी

मुंबई, 11 जनवरी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिर्डी के प्रख्यात साई बाबा मंदिर के प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से दर्शन और आरती के लिए ऑनलाइन पास प्राप्त करने को कहा है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर भीड़ से बचा जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार ऑनलाइन पास के फैसले को 14 जनवरी से लागू किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट से पास प्राप्त किए जा सकते हैं और इससे मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और खासतौर पर बृहस्पतिवार को, सप्ताहांतों में, विशेष पर्वों पर और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में इससे सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों में भारी भीड़ रहने पर मंदिर परिसरों में निशुल्क और भुगतान वाले पास वितरण केंद्र बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online pass system to start crowd control in Shirdi Sai temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे