ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत, पोता ने दादी के खाते से निकाले 2,71,359 रुपये, जानिए कैसे हुआ खुलासा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 7, 2020 21:41 IST2020-12-07T17:56:45+5:302020-12-07T21:41:09+5:30

देश भर में युवा ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में पोता ने ऐसा काम किया। दादी के एकाउंट से लाखों रुपये गायब कर दिया।

Online gambling grandson withdraws Rs 2,71,359 from grandmother's account gujrat crime case | ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत, पोता ने दादी के खाते से निकाले 2,71,359 रुपये, जानिए कैसे हुआ खुलासा

दादी को लगा कि उनका फोन काम नहीं कर रहा है क्योंकि सिम कार्ड का रिचार्ज खत्म हो गया है। (file photo)

Highlightsयुवक ने पहले दादी का पेटीएम खाता खोला।खाता खोलने के बाद इस काम को अंजाम दिया।

अहमदाबादः  अहमदाबाद के 19 वर्षीय एक लड़के को ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए अपनी दादी के बैंक खाते से धोखे से 2.71 लाख रुपये से अधिक की रकम निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कुछ दिन पहले आरोपी की दादी ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी कि यूपीआई निकासी के जरिए इस साल सितंबर से नवंबर के बीच किसी ने कथित तौर पर उसके बैंक खाते से 2,71,359 रुपये निकाले थे।

शिकायत की जांच के दौरान पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने पाया कि आरोपी ने अपनी दादी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर उसका सिम कार्ड निकाल लिया। साइबर अपराध पुलिस निरीक्षक एम एच पवार ने बताया कि इसके बाद उसने दूसरे फोन में उस नंबर का इस्तेमाल कर अपनी दादी के बैंक खाते से जुड़ा एक पेटीएम खाता खोला, जिसके जरिए उसने कथित तौर पर पैसे निकाल लिए।

उसकी दादी को लगा कि उनका फोन काम नहीं कर रहा है क्योंकि सिम कार्ड का रिचार्ज खत्म हो गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी का पता लगाकर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने ऑनलाइन जुआ खेलने और अन्य वस्तुओं पर पैसे खर्च करने की लत के कारण पैसे निकाले। 

Web Title: Online gambling grandson withdraws Rs 2,71,359 from grandmother's account gujrat crime case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे