केरल में महिला सुरक्षा विषय पर आयोजित किया जाएगा ऑनलाइन फिल्म महोत्सव

By भाषा | Updated: November 12, 2020 16:20 IST2020-11-12T16:20:01+5:302020-11-12T16:20:01+5:30

Online film festival to be held in Kerala on the subject of women safety | केरल में महिला सुरक्षा विषय पर आयोजित किया जाएगा ऑनलाइन फिल्म महोत्सव

केरल में महिला सुरक्षा विषय पर आयोजित किया जाएगा ऑनलाइन फिल्म महोत्सव

तिरुवनंतपुरम, 12 नवंबर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्याप्त चिंता के बीच, केरल का एक सांस्कृतिक केंद्र पौराणिक ग्रन्थ रामायण में वर्णित, महिलाओं की सुरक्षा और गौरव के लिए लड़ने वाले पक्षी ‘जटायु’ के सम्मान में एक ऑनलाइन लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है।

इस फिल्म महोत्सव का शीर्षक ‘शी’ है और इसे जटायु राम सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

रामायण के अनुसार, जटायु ने सीता का अपहरण कर ले जा रहे असुर रावण को रोकने का प्रयास किया था और रावण ने जटायु के पंखों को काट दिया था।

आयोजकों का कहना है जटायु महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले दानवों के खिलाफ प्रतिरोध और बलिदान का प्रतीक है।

महोत्सव में तीन से पांच मिनट की लघु फिल्में शामिल की जाएंगी।

प्रसिद्ध अभिनेत्री मल्लिका सुकुमारन की अध्यक्षता वाला, 10 सदस्यीय निर्णायक मंडल इस पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online film festival to be held in Kerala on the subject of women safety

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे