इंदौर में मोबाइल ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, चार गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 27, 2021 05:36 PM2021-10-27T17:36:24+5:302021-10-27T17:36:24+5:30

Online betting exposed through mobile app in Indore, four arrested | इंदौर में मोबाइल ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, चार गिरफ्तार

इंदौर में मोबाइल ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, चार गिरफ्तार

इंदौर (मप्र), 27 अक्टूबर पुलिस ने इंदौर में एक मोबाइल ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तेजाजी नगर क्षेत्र से पकड़े गए आरोपियों की पहचान रूप सिंह (40), सुभाष जाटव (35), गजेन्द्र मकवाना (40) और सिद्धार्थ शर्मा (30) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि चारों आरोपी विशेष तौर पर तैयार किए गए एक मोबाइल ऐप के जरिये सट्टेबाजी कर रहे थे जिनके पास से 42,400 रुपये की नकदी और सट्टे के लाखों रुपये के हिसाब-किताब की डायरी बरामद हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह के सरगना के रूप में राहुल चौरसिया नाम के व्यक्ति की पहचान हुई है जिसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online betting exposed through mobile app in Indore, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे