बिहार के सभी जिलों में हाई अलर्ट, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आदेश जारी

By एस पी सिन्हा | Updated: May 6, 2025 14:40 IST2025-05-06T14:38:35+5:302025-05-06T14:40:03+5:30

India vs Pakistan: उन्होंने सभी जिलों के एसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का निर्देश दिया है

ongoing tension between India and Pakistan Bihar Police has put all districts on high alert | बिहार के सभी जिलों में हाई अलर्ट, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आदेश जारी

बिहार के सभी जिलों में हाई अलर्ट, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आदेश जारी

India vs Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बिहार पुलिस ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। एडीजी(कानून-व्यवस्था) कुंदन कृष्णन ने नेपाल से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष निगरानी रखने और चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जिलों के एसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का निर्देश दिया है। इंटरनेशनल चेक पोस्ट और सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ाने को कहा गया है। अलर्ट में आईएसआई की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर भी चेतावनी दी गई है। 

पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि आतंकी संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, खासकर राजनीतिक और धार्मिक व्यक्तियों को निशाना बनाकर। इसलिए भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल, होटलों और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। महाबोधि मंदिर (गया), पटना हनुमान मंदिर, पटना जंक्शन, पटना-गया-दरभंगा एयरपोर्ट, एनटीपीसी बाढ़, बरौनी रिफाइनरी, इंडियन ऑयल टर्मिनल सिपारा, गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा जैसे स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है।

इसके लिए पटना के विधान सभा, विधान परिषद, सचिवालय और हाई कोर्ट जैसे संस्थानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही सभी बड़े होटल, स्कूल, हॉस्पिटल, ऑटो स्टैंड और रेस्तरां में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। पुलिस को सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं, खासकर उन वीडियो और कमेंट्स पर जो पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं।

अलर्ट में विशेष रूप से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की बात कही गई है और जनता से अपील की गई है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

इंटरनेशनल बॉर्डर पर आवाजाही करने वालों की पहचान की जा रही है। वाहनों की तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ हो रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन, मॉल, होटल, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल और स्कूलों के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है।

पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से निगरानी कर रही है। आशंका है कि आतंकवादी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Web Title: ongoing tension between India and Pakistan Bihar Police has put all districts on high alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे