सिद्धार्थनगर में विस्फोट के बाद एक दुकानदार की मौत, एक घायल

By भाषा | Published: April 2, 2021 06:45 PM2021-04-02T18:45:50+5:302021-04-02T18:45:50+5:30

One shopkeeper killed, one injured after explosion in Siddharthnagar | सिद्धार्थनगर में विस्फोट के बाद एक दुकानदार की मौत, एक घायल

सिद्धार्थनगर में विस्फोट के बाद एक दुकानदार की मौत, एक घायल

गोरखपुर (उप्र), दो अप्रैल उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया थाना क्षेत्र के नादेपार में बृहस्पतिवार रात एक दुकान में विस्फोट होने से 29 वर्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 45 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस का कहना है कि धमाके के पीछे की वजह की जांच की जा रही है क्योंकि प्रथम दृष्टतया इन्वर्टर की बैटरी के चलते धमाका होने का अनुमान है।

सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि “नादेपार में बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे विस्फोट के बाद एक दुकान जल गई और दुकानदार राजमन प्रसाद की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र गुप्ता घायल हो गया।''

उन्होंने बताया कि घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया किये गये आकलन के अनुसार दुकान में इन्वर्टर की बैटरी विस्फोट और आग के पीछे का कारण हो सकती है। त्रिपाठी ने कहा कि जांच के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि दुकान की दीवार गिर गई और दुकान का शटर (गेट) टूट गया। राजमन प्रसाद किराना दुकानदार था।

वीरेंद्र गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि राजमन उनका बहुत करीबी दोस्त था और बृहस्पतिवार रात को राजमन ने उसे अपनी दुकान में बुलाया और पहुंचने के कुछ ही मिनटों के भीतर एक विस्फोट हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विस्फोट का कारण नहीं पता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One shopkeeper killed, one injured after explosion in Siddharthnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे