गौतम बुद्ध नगर में एक स्थान को हॉटस्पॉट की श्रेणी से हटाया गया, दो नए स्थान शामिल

By भाषा | Published: April 17, 2020 06:49 PM2020-04-17T18:49:17+5:302020-04-17T18:49:17+5:30

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से हॉटस्पॉट 27 क्षेत्रों में से एक क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने के बाद उसे हॉटस्पॉट की श्रेणी से हटा दिया गया है। साथ ही दो नए स्थानों को संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों की श्रेणी में शामिल किया गया है।

One place in Gautam Buddha Nagar removed from hotspot category, two new locations included | गौतम बुद्ध नगर में एक स्थान को हॉटस्पॉट की श्रेणी से हटाया गया, दो नए स्थान शामिल

गौतम बुद्ध नगर में एक स्थान को हॉटस्पॉट की श्रेणी से हटाया गया, दो नए स्थान शामिल

Highlightsगौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से हॉटस्पॉट 27 क्षेत्रों में से एक क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने के बाद उसे हॉटस्पॉट की श्रेणी से हटा दिया गया है।साथ ही दो नए स्थानों को संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों की श्रेणी में शामिल किया गया है।

उप्र: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 27 क्षेत्रों (हॉटस्पॉट) में से एक क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने के बाद उसे हॉटस्पॉट की श्रेणी से हटा दिया गया है, लेकिन दो नए स्थानों को संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके साथ ही जिले में कुल 28 स्थानों को संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है। इन जगहों को पूरी तरह से सील करके वहां के निवासियों की आवाजाही रोक दी गई है।

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग इन जगहों को संक्रमण मुक्त करने और इन पर नजर रखने का काम कर रहा है। तीन दिन पहले चार जगहों को संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों की श्रेणी से हटा दिया गया था। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि जिले में सेक्टर 20 और गामा -वन को संक्रमण प्रभावित क्षेत्र घोषित करते हुए दोनों जगहों को सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन सेक्टर को संक्रमण प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी से हटा दिया गया है, क्योंकि वहां कोई और मरीज कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि अब जनपद में कुल 28 जगहें संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिह्नित हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर रहने वाले लोगों के खाने-पीने एवं दवाई आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। 

Web Title: One place in Gautam Buddha Nagar removed from hotspot category, two new locations included

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे