महाराष्ट्र में एक व्यक्ति से 72 लाख रुपये की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 28, 2021 19:37 IST2021-12-28T19:37:04+5:302021-12-28T19:37:04+5:30

One person was cheated of Rs 72 lakh in Maharashtra, one accused arrested | महाराष्ट्र में एक व्यक्ति से 72 लाख रुपये की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति से 72 लाख रुपये की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

ठाणे, 28 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक गिरोह ने जांच उपकरण में निवेश का लालच देकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 72 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को एक शिकायत के आधार पर नूर-उल-हुदा खान (37) को गिरफ्तार किया, जबकि छह और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई, जिन्होंने छह साल की अवधि में पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की।

उन्होंने बताया कि भिवंडी संभाग के शांति नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़ित को एक जांच उपकरण में निवेश करने का लालच दिया, जिसके बारे में उनका कहना था कि इसे अमेरिका स्थित एक प्राधिकरण को करोड़ों में बेचा जा सकता है।

अधिकारी ने कहा कि गिरोह ने 2016 और 2021 के बीच विभिन्न तरीके से पीड़ित से 72 लाख रुपये एकत्र किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person was cheated of Rs 72 lakh in Maharashtra, one accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे