उत्तर पूर्वी दिल्ली में गोलीबारी की अलग-अगल घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

By भाषा | Updated: March 14, 2021 22:51 IST2021-03-14T22:51:40+5:302021-03-14T22:51:40+5:30

One person killed, two others injured in separate incidents of firing in North East Delhi | उत्तर पूर्वी दिल्ली में गोलीबारी की अलग-अगल घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

उत्तर पूर्वी दिल्ली में गोलीबारी की अलग-अगल घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

नयी दिल्ली, 14 मार्च उत्तर पूर्व दिल्ली में पिछले दो दिनों में गोलीबारी की तीन घटनाओं में 47 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हुयी पहली घटना में सुहेल और गाजी नाम के व्यक्तियों ने जाफराबाद इलाके में बाइक मैकेनिक अल तस्लीम को निशाना बनाते हुए गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सुहेल को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गाजी को शनिवार को पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार सुहेल हाल ही में बाइक की मरम्मत करवाने तस्लीम की दुकान पर गया था। तस्लीम ने उसे इंतजार करने के लिये कहा क्योंकि वह किसी और कार्य में व्यस्त था। इसके बाद, सुहेल ने गाजी के साथ मिल कर तस्लीम पर गोली चला दी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को खजूरी खास में हुयी दूसरी घटना में अज्ञात हमलावरों ने शोराब अंसारी (47) नाम के एक व्यक्ति की उसकी दुकान में गोली मार कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि अंसारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि अंसारी को पारिवारिक विवाद के चलते गोली मारी गयी थी । उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि शनिवार को ही जाफराबाद में मनोज शर्मा (42) पर गोली चलाई गई, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने इस सिलिसले में रविवार को इकबाल को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि थूकने को लेकर हुये विवाद में आरोपी ने गोली चलाई थी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) संजय कुमार सैन ने बताया कि पुलिस की कई टीमें इन मामलों की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed, two others injured in separate incidents of firing in North East Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे