मुंबई में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:25 IST2021-02-14T20:25:18+5:302021-02-14T20:25:18+5:30

मुंबई में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
मुंबई, 14 फरवरी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर खड़े एक ट्रक से एक मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को दोपहर में हुई और मृतक की पहचान मोटरसाइकिल चालक प्रमोद कालेकर के रूप में हुई है और घायल व्यक्ति की पहचान बाइक पर पीछे बैठे मुकेश मिश्रा के रूप में हुई है।
अंधेरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बिना एहतियात बरते ट्रक को सामान उतारने के उद्देश्य से वहां खड़ा किया गया था और ट्रक चालक ने पीड़ितों की मदद भी नहीं की और वहां से फरार हो गया। ट्रक चालक पर लापरवाही की वजह से मौत का मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।