ग्रटेर नोएडा में कथित शराब के नशे में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:22 IST2021-02-09T20:22:29+5:302021-02-09T20:22:29+5:30

One person killed in alleged liquor raid in Greater Noida | ग्रटेर नोएडा में कथित शराब के नशे में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत

ग्रटेर नोएडा में कथित शराब के नशे में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत

नोएडा, नौ फरवरी ग्रेटर नोएडा के बीटा- दो थाना क्षेत्र के सेक्टर-36 में कथित शराब के नशें में तीन लोगों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि गाजियाबाद और बुलंदशहर के रहने वाले तीन रिश्तेदार बीती रात को सेक्टर 36 स्थित एक मकान में बैठकर पार्टी कर रहे थे।

उन्होंने खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया, तथा वे आपस में मारपीट करने लगे।

उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाली पूजा नामक एक महिला के घर का दरवाजा इन लोगों ने खटखटाना शुरू कर दिया जिसपर महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, तथा जांच के दौरान पता चला कि तीनों शराब के नशे में धुत्त हैं, तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में तथा दो को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डीसीपी ने बताया कि उपचार के दौरान ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती उधम सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतक तथा अन्य दो लोग आपस में रिश्तेदार हैं।

उन्होंने बताया कि मृतक उधम सिंह के परिजनों ने उनके साथ पार्टी कर रहे अन्य दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed in alleged liquor raid in Greater Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे