बिजनौर में अवैध संबंध को लेकर एक व्यक्ति की हत्या

By भाषा | Updated: April 7, 2021 19:54 IST2021-04-07T19:54:37+5:302021-04-07T19:54:37+5:30

One person killed for illegal relationship in Bijnor | बिजनौर में अवैध संबंध को लेकर एक व्यक्ति की हत्या

बिजनौर में अवैध संबंध को लेकर एक व्यक्ति की हत्या

बिजनौर, सात अप्रैल उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिलकर एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि शेरकोट थाना क्षेत्र के हरेवली गांव के अमित (25) का शव 31 मार्च को थाना कोतवाली देहात के गौंसपुर मार्ग पर मिला था। उन्होंने बताया कि अमित के पिता चन्द्रपाल ने कोतवाली देहात के रजा कॉलोनी निवासी महताब और उसकी पत्नी अफसाना पर हत्या का आरोप लगाया था।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने आज सुबह कोतवाली देहात के तिराहे से दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया।

उन्होंने बताया कि अफसाना और अमित के बीच अवैध संबंध थे और महताब इसी बात को लेकर खफा रहता था। उन्होंने बताया कि महताब ने अफसाना के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश की और अमित को 28 मार्च को घर बुलाया और शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसकी हत्या कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed for illegal relationship in Bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे