ठाणे में इमारत में आग लगने के बाद दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: December 6, 2020 15:04 IST2020-12-06T15:04:59+5:302020-12-06T15:04:59+5:30

One person died of suffocation after fire in building in Thane | ठाणे में इमारत में आग लगने के बाद दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत

ठाणे में इमारत में आग लगने के बाद दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत

ठाणे, छह दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक आवासीय इमारत में आग लगने के बाद धुआं फैलने के कारण दम घुटने से 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर में मध्यवर्ती थाने के सामने स्थित इमारत के बिजली मीटर कक्ष में शनिवार देर रात करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके निकट खड़ी दो मोटरसाइकिलों में भी आग लग गई।

उन्होंने बताया कि इमारत में धुआं भर गया और इसमें रहने वाले कुछ लोग छत की ओर भागे, लेकिन छत का दरवाजा बंद था।

अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति सुरक्षा कर्मी से चाबी लेने के लिए नीचे की और दौड़े, लेकिन अत्यधिक धुआं होने के कारण वह बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान गोपालकृष्णन नायर के रूप में की गई है, जो इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person died of suffocation after fire in building in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे