फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:46 IST2021-01-07T20:46:42+5:302021-01-07T20:46:42+5:30

फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत
फरीदाबाद, सात जनवरी हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे जिले में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 407 पर पहुंच गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
उप सिविल सर्जन रामभगत ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान जहां 37 नये मामले सामने आये हैं वहीं 27 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं ।
रामभगत ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 45703 पर पहुंच गयी है जबकि अब तक 45138 संक्रमित इससे ठीक हो चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 158 मरीज उपचाराधीन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।