दीमापुर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, फूस की छत वाले 100 घर तबाह
By भाषा | Updated: April 29, 2021 20:30 IST2021-04-29T20:30:17+5:302021-04-29T20:30:17+5:30

दीमापुर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, फूस की छत वाले 100 घर तबाह
दीमापुर, 29 अप्रैल नगालैंड के दीमापुर जिले में बर्मा शिविर में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई जबकि फूस की छत वाले 100 से वाले मकान नष्ट हो गए।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना बुधवार को मध्यरात्रि में हुई।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त इलाके में बिजली नहीं थी।
सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिये चार दमकलों को लगाया गया और अग्निशमन कर्मियों को इसपर नियंत्रण करने में तकरीबन तीन घंटे का समय लगा।
अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए क्योंकि उनके फूस की छत वाले घर आग में नष्ट हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।