बंगाल के नदिया में गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: October 31, 2021 14:54 IST2021-10-31T14:54:02+5:302021-10-31T14:54:02+5:30

One person died in a warehouse fire in Bengal's Nadia | बंगाल के नदिया में गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

बंगाल के नदिया में गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता, 31 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार को एक गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा जिले के घनी आबादी वाले नकाशीपाड़ा इलाके में हुआ। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गोदाम से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद किया गया, जो संभवत: वहां का कर्मचारी बताया जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक गोदाम में डीजल और कैरोसीन के भरे हुए ड्रम रखे हुए थे।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person died in a warehouse fire in Bengal's Nadia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे