राजस्थान के बूंदी जिले में झोपड़ी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: March 4, 2021 17:43 IST2021-03-04T17:43:19+5:302021-03-04T17:43:19+5:30

राजस्थान के बूंदी जिले में झोपड़ी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत
कोटा, चार मार्च राजस्थान के बूंदी जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें सो रहे एक व्यक्ति की जल कर मौत हो गई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि करवर गांव निवासी रतनलाल धाकड़ की बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमयानी रात में मौत हो गई और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।
करवर पुलिस थाने के अधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और गांववासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।