राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, 16 नए मामले
By भाषा | Updated: December 17, 2021 20:25 IST2021-12-17T20:25:57+5:302021-12-17T20:25:57+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, 16 नए मामले
जयपुर, 17 दिसंबर राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए।
इस संबंध में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, गंगानगर में शुक्रवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य मे कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 8,960 हो गई है।
बयान में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं जिनमें जयपुर में सात, अजमेर में तीन, उदयपुर में दो, भीलवाड़ा, बीकानेर, गंगानगर और झुंझुनूं में एक-एक मामला सामने आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।