दमकल गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: July 4, 2021 17:25 IST2021-07-04T17:25:11+5:302021-07-04T17:25:11+5:30

दमकल गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
नोएडा, चार जुलाई उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के विशेष निर्यात जोन के पास रविवार को दमकल गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दमकल गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को थाना फेस-2 क्षेत्र के विशेष निर्यात जोन से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सेनिटाइजेशन का काम करके दमकल विभाग की गाड़ी वापस लौट रही थी कि इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार मनोज विश्वकर्मा इसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि वह चंदौली जनपद का रहने वाला था ।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र में स्थित एक फर्नीचर के शोरूम में बीती रात आग लग गयी और मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।