सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में पिस्तौल दिखाने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 20, 2021 12:11 IST2021-07-20T12:11:49+5:302021-07-20T12:11:49+5:30

One person arrested for showing pistol in a video shared on social media | सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में पिस्तौल दिखाने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में पिस्तौल दिखाने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र), 20 जुलाई पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में पिस्तौल दिखाने और ‘‘डॉन’’ बनने की घोषणा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ऋतिक मलिक की वह सोशल मीडिया ‘पोस्ट’ वायरल होने के बाद उसे ट्रोनिका सिटी पुलिस ने लोनी के जप्ती इलाके से गिरफ्तार किया।

ट्रोनिका सिटी थाने के अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मलिक के पास से .315 बोर की देशी पिस्तौल और एक नकली पिस्तौल बरामद हुई है। वह मुजफ्फरनगर जिले के सरनवाली गांव का निवासी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मलिक ने लोगों में डर उत्पन्न करने के लिए दो पिस्तौल के साथ कुछ तस्वीरें और एक वीडियो साझा की थी। ’’ उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक आपराधिक गिरोह का सरगना बनना था।

सिंह के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 336 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सशस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी मलिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for showing pistol in a video shared on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे