युवती का फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीर डालने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 4, 2021 12:56 IST2021-08-04T12:56:46+5:302021-08-04T12:56:46+5:30

One person arrested for posting obscene picture by creating fake account of girl | युवती का फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीर डालने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

युवती का फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीर डालने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), चार अगस्त उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की एक युवती का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील तस्वीर तथा उसके नाम से अश्लील संदेश डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मेरठ की रहने वाली एक युवती ने नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और उसकी अश्लील तस्वीर तथा उसके नाम से अश्लील संदेश डाल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर रही नोएडा के साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव और उनकी टीम ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर साहिल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने सभी आरोप कबूल कर लिए।

पुलिस के अनुसार, युवती कथित तौर पर आरोपी के भाई की पूर्व प्रेमिका थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उनका रिश्ता टूट गया। युवती को सबक सिखाने के लिए आरोपी ने उसका फर्जी अकाउंट बनाया था ताकि उसे बदनाम कर सके।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पेशे से इंजीनियर है। कुछ समय पहले तक वह कनाडा में रह रहा था और तभी उसने युवती का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी को अदालत में भी पेश करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for posting obscene picture by creating fake account of girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे