चैनल में फर्जी तरीके से नौकरी पाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 25, 2021 15:38 IST2021-06-25T15:38:27+5:302021-06-25T15:38:27+5:30

One person arrested for getting a job in the channel in a fake manner | चैनल में फर्जी तरीके से नौकरी पाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

चैनल में फर्जी तरीके से नौकरी पाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 25 जून नोएडा स्थित एक समाचार चैनल में फर्जी तरीके से नौकरी पाने की कोशिश को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 16-ए स्थित एक समाचार चैनल के प्रधान संपादक ने इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि प्रधान संपादक ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति ने 19 जून को खुद को प्रधानमंत्री का निजी सहायक (पीए) बताते हुए एक व्यक्ति का बायोडाटा भेज कर उसे नौकरी पर रखने के लिए कहा, लेकिन संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम), राजेश एस ने शुक्रवार को बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों का नाम इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से नौकरी पाने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने पूछताछ के दौरान अपना नाम भरत वर्मा बताया है।

उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for getting a job in the channel in a fake manner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे